November 7, 2024

निजी अस्पतालों की मनमानी: युवा कांग्रेस ने मुख्य स्वास्थ अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

मरीजो के परिजनों को दवा खरीदने हेतु बाध्य नही की सूचना पट्टिका लगाने की मांग

कोरबा 20 सितम्बर। युवा कांग्रेस जिला कोरबा द्वारा युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन दास के नेतृत्व में कोरबा जिले में प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी के खिलाफ ज्ञापन सौंपते हुए अस्पतालों में संचालित मेडिकल स्टोर में मरीजो के परिजनो को दवा खरीदी हेतु बाध्य नही का सूचना बोर्ड लगाने का प्रावधान का पालन नही करने की शिकायत की गई एव नियम का पालन करवाने अन्यथा कार्यवाही की मांग को लेकर मुख्य स्वास्थ एव चिकित्सा अधिकारी को पत्र सौंपा गया।

इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन दास ने कहा की हमारे द्वारा देखा गया है कि प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी अपने चरम पर है इलाज में लापरवाही तो आम बात है इसके अलावा दवा खरीदी हेतु अलग से दबाव बनाया जाता है परिजनों को एक तो ऐसे ही परेशान रहते है और उनसे लूट के तौर पर स्वयं के द्वारा संचालित मेडिकल स्टोर में दवा लेने के लिए कहा जाता है जबकि शासन द्वारा साफ कहा गया है की और निर्देश जारी किया गया है कि प्राइवेट अस्पतालों में संचालित मेडिकल दुकानों में साफ सुथरे एव दिखने वाले जगह पर कोई भी मरीज के परिजन मेडिकल से दवा खरीदने हेतु बाध्य नही है बाहर से दवा खरीद कर उपयोग कर सकता है। यह सूचना पट्टी लगाना है परंतु पट्टी लगाना तो दूर मरीजो के परिजनों के ऊपर दबाव बनाया जाता है की दवा स्वयं के संचालित मेडिकल से ही खरीदे आज हमारे द्वारा मांग किया गया की जिले में संचालित प्राइवेट अस्पतालों के मेडिकल दुकानों की जांच की जाए एव सूचना पट्टी लगवाये एव जिनके द्वारा शासन के नियमो का पालन नही किया जाता है उनके ऊपर कार्यवाही किया जाए। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष दीपक कुमार वर्मा ने कहा की कोरबा जिले में मरीजो के परिजनों से लगातार शिकायत मिल रही थी कि दवा खरीदी हेतू दबाव बनाया जाता है इस मामले को लेकर आज यह पत्र सौंपा गया एव कार्यवाही की मांग की गई है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से युवा कांग्रेस जिला सचिव कमल किशोर चंद्रा, रितेश पांडेय, बबलू मारवा और अनेक युवा कांग्रेसी उपस्थित थे।

Spread the word