December 23, 2024

हत्या के आरोपी को पुलिस ने चंद घंटों में किया गिरफ्तार

कोरबा 20 सितम्बर। प्रार्थी कृष्णा रजक पिता जगदीश रजक उम्र 21 वर्ष निवासी पोंड़ी कला ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि थुआ नाला पास इसके पिता जगदीश रजक दिनांक 14 सितंबर 22 से फूलसाय उरांव के जमीन में झाला बनाकर चाय नास्ता बेचते आ रहे थे।

दिनांक 18 सितंबर 22 को शाम 5 बजे लगभग फुल साय उरांव इसके पिता के दाहिने जबड़े में टांगी से वार कर प्राण घातक चोट पहुंचाया है जिसे उपचार हेतु जीपीएम अस्पताल ले जाया गया था। जहाँ से बिलासपुर सिम्स अस्पताल रिफर किये है फुल साय उरांव इसके पिता का हत्या करने के नियत से प्राण घातक चोट पहुचाया है, जिससे जबड़ा पूरी तरह कट गया है। रिपोर्ट पर 307 भादवी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एस के धारी के द्वारा चंद घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।

Spread the word