November 21, 2024

हस्ताक्षर करने के एवज में उप-अभियंता द्वारा रिश्वत मांगने का आरोप

कोरबा 21 सितम्बर। लाइसेंस बनवाने के लिए दिए गए आवेदन में हस्ताक्षर करने के एवज में उप अभियंता के द्वारा रिश्वत की मांग की गई। इसकी शिकायत पर उसे कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। रिश्वत मांगने का ऑडियो भी सामने आया है।

दीपावली पर्व से पहले पटाखा लाइसेंस जारी करने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन और वांछित दस्तावेज निर्धारित समय पर जमा करने का निर्देश जारी किया गया है। इसी तारतम्य में जनपद पंचायत करतला के अंतर्गत ग्राम पंचायत करतला के अमन राय द्वारा भी पटाखा लाइसेंस हेतु आवेदन दिया गया है। वांछित दस्तावेजों में जिस स्थान पर दुकान लगाना है, उसका गूगल मैप में स्थल चयन फोटो भी जमा करना है। उक्त गूगल मैप के फोटो में हस्ताक्षर करने हेतु अमन राय ने करतला जनपद क्षेत्र के लिए अधिकृत किए गए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा करतला के उपअभियंता रवि कुमार पद्माकर से आग्रह किया। आरोप है कि रवि पद्माकर द्वारा हस्ताक्षर के एवज में 3 हजार रुपए की मांग करते हुए हस्ताक्षर करतला में कर देना कहा गया। सोमवार 19 सितंबर को कार्यालय जाने पर राशि मांगी गई, जो नहीं देने पर हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया। इस मामले में अमन राय ने करतला जनपद सीईओ के समक्ष शिकायत किया जिस पर सीईओ सीमा पात्रे डिप्टी कलेक्टर ने रवि कुमार पद्माकर को कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा है। जवाब संतोषप्रद नहीं होने पर उच्च कार्यालय को अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु पत्र प्रेषित करने की हिदायत दी गई है।

Spread the word