December 23, 2024

दो गौठानों से सोलर पंपों की चोरी

कोरबा 21 सितम्बर। जिले के पाली विकासखंड के दो आसपास के गांव के गौठानों में लगाए गए 25 हजार कीमती सोलर पंपों की अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है।

जानकारी के अनुसार गौठान सहकारी समिति पुलालीकला एवं मुनगाडीह में सचिव के रूप में कार्यरत मुनगाडीह निवासी निर्मलदास मानिकपुरी उम्र 40 पिता रामशंकर मानिकपुरी ने पाली थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करायी है कि दोनों की मुनगाडीह और पुलाली कला के गोठानों से एक.एक नग सोलर पंपों कनेक्टिव वायर तथा स्टाटर की अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है। पाली पुलिस ने इन दोनों मामलों में अपराध क्रमांक 277/22, 278/22 धारा 380 भादवि के तहत अज्ञात चोरों के विरूद्ध चोरी का जुर्म दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

Spread the word