January 6, 2025

पति से विवाद के बाद पत्नी ने लगाई फांसी

कोरबा 21 सितम्बर। पाली थाना अंतर्गत ग्राम पोड़ी निवासी पत्नी ने पति से घरेलु बातों को लेकर विवाद होने के बाद तड़के फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार ग्राम पोड़ी निवासी रिया बाई कश्यप उम्र 42 पति हर प्रसाद कश्यप अपने पति से कल तड़के घरेलु बातों को लेकर विवाद की। इसी बीच विवाद बढऩे पर उसका पति घर से गांव के चौपाल की ओर निकल गया। लौट कर देखा की उसकी पत्नी मकान के म्यार में रस्सी से फांसी का फंदा बनाकर लटकी हुई है तथा उसके प्राण पखेरू उड़ चुके है। पाली पुलिस ने मृतिका के पति हर प्रसाद कश्यप के छोटे भाई रामप्रसाद कश्यप उम्र 42 पिता बलदेव प्रसाद कश्यप के द्वारा सूचना दिए जाने पर मर्ग क्रमांक 105/22 एवं सीआरपीसी की धारा 174 कायम करने के उपरांत शव को पंचनामा कार्यवाही विधिवत पूर्ण कर उसे फंदे से उतरवाकर पाली सीएचसी के चीरघर भिजवा दिया।

Spread the word