July 4, 2024
हर दिन

गुरुवार, आश्विन, कृष्ण पक्ष, द्वादशी, वि. सं. २०७९ तद्नुसार बाईस सितंबर सन् दो हजार बाईस

देश में आज – कमल दुबे

• विश्व कौशल भारत (विजय भवन) का समारोह किया जाएगा आयोजित, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी, कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर सम्मेलन हॉल 1, एनएमसी, नई दिल्ली में शाम 4 बजे होंगे सम्मानित

• भारतीय नौसेना के लिए हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड, विशाखापत्तनम द्वारा बनाए जा रहे दो डाइविंग सपोर्ट वेसल (निस्टार और निपुण) किए जाएंगे लॉन्च, लॉन्चिंग समारोह में मुख्य अतिथि होंगे नौसेना प्रमुख,एडमिरल आर हरि कुमार

• मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे राज्य में विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए अधिकारियों की एक टीम के साथ आज से 24 सितंबर तक हिमाचल प्रदेश का करेंगे दौरा

• भारतीय वायु सेना वायु सेना सभागार, सुब्रतो पार्क नई दिल्ली में एक अलंकरण समारोह आयोजित करेगी, जहां वायु सेना प्रमुख, एयर चीफ मार्शल वी.आर. चौधरी राष्ट्रपति पुरस्कार और पुरस्कार विजेताओं को सीएएस यूनिट प्रशस्ति पत्र प्रदान करेंगे

• मादक पदार्थों के खतरे को रोकने के उपायों पर विचार-विमर्श करने के लिए पणजी में गोवा सहित छह राज्यों की होगी बैठक

• सरकार की ‘मिशन शक्ति’ योजना और लखनऊ में राज्य की महिलाओं पर इसके प्रभाव की व्याख्या करते हुए यूपी विधानसभा और विधान परिषद दोनों में महिला-ओनली सत्र किया जाएगा आयोजित

• भाजपा अध्यक्ष जे. पी. नड्डा तमिलनाडु के दो दिवसीय दौरे पर होंगे, इस दौरान वे एक जनसभा को संबोधित करने के अलावा पार्टी की कई बैठकें करेंगे

• असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा गुवाहाटी के खानापारा में पशु चिकित्सा कॉलेज के खेल के मैदान में 12 हजार नियुक्ति पत्र औपचारिक रूप से वितरित करेंगे

• तेलंगाना भाजपा प्रमुख बंदी संजय कुमार रंगारेड्डी जिले के पेद्दा अंबरपेट में एक जनसभा के साथ शाम 4 बजे प्रजा संग्राम यात्रा के चौथे चरण का समापन करेंगे

• दिल्ली उच्च न्यायालय सनसनीखेज 2008 बाटला हाउस मुठभेड़ मामले में मौत की सजा और उम्रकैद को चुनौती देने वाले दो दोषियों की अपील पर सुनवाई करेगा, जिसमें दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा की जान चली गई थी

• न्यायमूर्ति टी. राजा आज से चेन्नई में मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के कर्तव्यों का पालन करेंगे

• शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए ओडिशा में प्लस 2 प्रथम वर्ष की कक्षाएं आज से होंगी शुरू

• 13वां वार्षिक शिकागो दक्षिण एशियाई फिल्म महोत्सव आज से 25 सितंबर तक किया जाएगा आयोजित.

देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729

Spread the word