December 18, 2024

अग्रसेन जयंती के अवसर पर होगे आनंद मेला महाआरती भव्य शोभा यात्रा सास्कृतिक व मंचीय कार्यक्रम

कोरबा 24 सितम्बर। अग्रवाल सभा के द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में आनंद मेला, महाआरती भव्य शोभा यात्रा सांस्कृतिक व मंचीय कार्यक्रमो के साथ होगे प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरूस्किृत किया जायेगा।


अग्रवाल सभा के सचिव षिव अग्रवाल ने जानकारी देते बताया कि दिनांक 25 सितम्बर 2022 को महाराजा अग्रसेन जयंती के मंचीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया जायेगा इस अवसर पर श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में महाराजा अग्रसेन जी की महाआरती व आनंदमेला, सांस्कृतिक कार्यक्रम होगे इस अवसर पर मुख्य अतिथि अग्रवाल सभा के पूर्व अध्यक्षगण होगे महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर अयोजित प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान बनाने वाले प्रतिभागीयों को पुरूस्कार वितरण किया जायेगा ।

दिनांक 26 सितंबर 2022 को महाराज अग्रसेन जी की जयंती भव्य रूप से मनाई जायेगी इस अवसर पर भव्य शोभायात्रा में विभिन्न झाकियों के साथ राधा कृष्ण कि मनोहर नृत्यं आकर्षक साजसज्जा के साथ श्री साधूराम अग्रवाल के निवास लालूराम कालोनी से महाराज अग्रसेन कि पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ होगी महाराजा अग्रसेन जी कि शोभा यात्रा लालूराम कालोनी से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग पॉम मॉल सुनालिया चौक पवार हाउस रोड से दर्री रोड होते हुए श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यलाय में सभा के रूप में परिणीत होगी इसके साथ ही इस वर्ष शोभा यात्रा में अग्रवाल सभा के द्वारा ईनामी कूपन कि व्यवस्था कि गई जो शोभा यात्रा के प्रारंभ स्थल पर कूपन एकत्रित किये जायेगे व मार्ग में शोभा यात्रा में शामिल पति-पत्नि एवं एकल बालक बालिकाओं को लक्की डॉ के माध्यम से पुरूस्कार दिये जायेगे महाराज अग्रसेन जयंती समारोह में मुख्य अतिथि श्री जयसिंह अग्रवाल कैबिनेट मंत्री राजस्व एवं आपदा प्रबंधन (छत्तीसगढ षासन) होगे श्री अग्रसेन जयंती समरोह में मंचीय एवं सास्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति व श्री अग्रसेन जयंती के अवसर पर अयोजित प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागीयों को पुरूस्कार वितरण किया जायेगा ।

इस अवसर पर अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया ने अग्रबन्धुओं से अपील करते हुए कहा वे जयंती के कार्यक्रमों में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होवे तथा शोभा यात्रा में अपनी उपस्थित अवष्य दर्ज कराये महाराजा अग्रसेन जयंती पर अग्रबन्धु अपने व्यवसाय को विराम देते हुए शोभा यात्रा में शामिल हो।

Spread the word