December 23, 2024

शराब दुकान का सुरक्षा गार्ड रंजीत साहू खुद आरोपों से घिर गया, कलेक्टर से की है झूठी शिकायत

कोरबा 24 सितम्बर। निजी सुरक्षा एजेंसी एसआईएस सिक्यूरिटी कंपनी के सुपरवाइजर व होमगार्ड पर शराब दुकान में ड्यूटी लगाने के लिए प्रतिमाह 1000 रुपए लेने और एक बार रूपए नहीं देने पर काम से हटा देने की कलेक्टर से शिकायत करने वाला सुरक्षा गार्ड रंजीत साहू खुद आरोपों से घिर गया है। उस पर झूठी शिकायत करने का आरोप लगाया गया है।

निजी सुरक्षा एजेंसी एसआईएस की आईटीआई रामपुर बस्ती निवासी रंजीत साहू ने कलेक्टर से की है। अब, एसआईएस ने जानकारी दी है कि रंजीत साहू ने शराब दुकान के पुट्ठे को बेच दिया था और सी सी टी वी कैमरे से छेड़छाड़ किया था, जिसके कारण उसे कार्य से हटाया गया है। इस सम्बंध में रंजीत साहू का कबूलनामा और माफीनामा की कापी भी “न्यूज़ एक्शन” को उपलब्ध कराई गई है। रंजीत साहू का कबूलनामा और माफीनामा निम्न है-

Spread the word