December 23, 2024

हथियार लहराते बदमाश गिरफ्तार

कोरबा 25 सितम्बर। एसपी संतोष सिंह के द्वारा दिए गए निजात अभियान के तहत गुंडा, बदमाशों से आम शांति चाहने वाले लोगों को निजात दिलाने के लिए सिटी कोतवाली पुलिस ने सूचना मिलते ही शहर के निगरानी बदमाश एवं लगातार अपराधों में संलग्न रहने वाले चंदन यादव को पकड़कर उसके पास से धारदार तलवारनुमा लोहे का हथियार जब्त कर उसके विरूद्ध 25 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

जानकारी के अनुसार गत रात्रि सिटी कोतवाली टीआई रूपक शर्मा अपने मातहत एएसआई अफसर खान, आरक्षक नवरतन सिदार, दिनेश श्याम, आर.अरूण तिर्की को लेकर रात्रि गश्त में मुख्य मार्ग में निकले थे। इसी दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि शहर का निगरानी बदमाश एवं कई बार पुलिस को चकमा देकर भागने वाला चंदन यादव को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी के पास से लोहे का तलवारनुमा धारदार हथियार जब्त कर उसे रिमांड पर न्यायालय पेश किया जा रहा है। टीआई श्री शर्मा ने इसी कार्रवाई के दौरान शराब पीकर बाइक चलाने वाले 12 लोगों को धारा 185 के तहत कार्रवाई किया है।

Spread the word