November 21, 2024

छात्रों के साथ मारपीट, विद्यार्थी परिषद ने सौंपा ज्ञापन

कोरबा 25 सितम्बर। शासकीय किरोड़ीमल महाविद्यालय रायगढ़ में विद्यार्थियों के साथ मारपीट की घटना को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोरबा के कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री छत्तीसगढ़ शासन को कलेक्टर कोरबा के माध्यम से ज्ञापन दिया गया जिसमें कोरबा के जिला संयोजक सनी यादव ने बताया की शासकीय किरोड़ीमल महाविद्यालय रायगढ़ में चल रही प्रवेश प्रक्रिया में गड़बड़ी के विषय को लेकर 10 सितंबर 2022 से अभाविप आंदोलनरत था।

उक्त आंदोलन में राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस प्रशासन द्वारा अनावश्यक दबाव बनाकर उक्त आंदोलन को दबाने का लगातार प्रयास किया गया लेकिन जब अभाविप के कार्यकर्ता विद्यार्थी हित की इस लड़ाई को लडऩे से पीछे नही हटे तब सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ताओं के दबाव में आकर प्राचार्य द्वारा अभाविप के कार्यकर्ताओं के विरुद्ध झूठी शिकायत दर्ज कराई गई इसी कड़ी में दिनांक 20 सितंबर 2022 को महाविद्यालय परिसर में एनएसयूआई के छात्र नेताओं द्वारा परिषद के नगर मंत्री एवं अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गई एवं उन्हें परिसर के बाहर देख लेने की धमकी दी गई।

Spread the word