January 13, 2025

रास्ता नहीं होने से खाट से अस्पताल ले जाते समय हुई प्रसव पीड़ा, ईआरवी में कराया प्रसव

कोरबा 26 सितम्बर। प्रसव के लिए पीड़ा उठने की सूचना पर पहुंची 112 की टीम ने गांव तक रास्ता नहीं होने पर खाट में गर्भवती को लाया। अस्पातल जाते समय मितानिन की मदद से ईआरवी में ही प्रसव भी कराया।

रविवार की तड़के पौने 4 बजे डायल 112 के कंट्रोल रूम में मेडिकल इमरजेंसी की सूचना दी गई। जिसमें कोरबी चौकी क्षेत्र के बगबुड़ा गांव में एक गर्भवती महिला सोनकुंवर पावले 23 को प्रसव के लिए पीड़ा उठना बताया गया। सूचना पर बांगो से 112 की टीम रवाना हुई। जिसमें आरक्षक मुकेश सिंह के साथ चालक सरजीत सिंह थे। टीम गांव पहुंची तो गर्भवती का घर रोड से 300 मीटर दूर था। वहां जाने के लिए खेत के पगडंडी का रास्ता था। ऐसे से में ईआरवी वहां तक जाना संभव नहीं था। ऐसे में 112 की टीम ने परिजन की मदद से गर्भवती महिला को ईआरवी तक लाया। फिर वे मितानिन शांति पावले व परिजन के साथ उसे लेकर चोटिया स्थित पीएचसी के लिए रवाना हुए। रास्ते में पीड़ा बढ़ गई तो टीम ने उचित स्थान देखकर ईआरवी को रोका। जिसमें मितानिन व परिजन की मदद से सुरक्षित प्रसव कराया गया। जन्म के बाद जच्चा-बच्चा दोनों को पीएचसी पहुंचाकर भर्ती कराया।

Spread the word