December 23, 2024

स्टेशन पर रेल प्रशासन का माकपा ने फूंका पुतला

कोरबा 26 सितम्बर। रविवार को गेवरारोड रेलवे स्टेशन के सामने मुख्य मार्ग पर माकपा समर्थकों ने रेलवे प्रशासन व केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए स्टेशन के सामने पहुंचकर रेलवे प्रशासन का पुतला दहन किया।

माकपा के जिला सचिव प्रशांत ने झा ने कहा कि रेलवे कोरबा पश्चिम की जनता के साथ धोखा कर रही है। बुनियादी सुविधाओं को छीनने की कोशिश की जा रही है, जिससे लोगों का विकास थम सा गया है। रविवार को पुतला दहन कर रेलवे खिलाफ एक सप्ताह तक अभियान चलाने की शुरुआत की गई है। अंतिम दिन 2 अक्टूबर को माकपा रेल चक्काजाम आंदोलन करेगी। यहा बताना होगा कि गेवरारोड स्टेशन तक प्रतिदिन 6 जोड़ी पैसेंजर, मेमू व एक्सप्रेस ट्रेन चल रही थीं। जिन्हें रेलवे प्रशासन द्वारा मेंटनेंस का नाम देकर विगत 3 महीने पहले उक्त रूट की सभी यात्री ट्रेनों को बंद कर दिया है, जबकि प्रतिदिन कोयला लदी मालगाड़ी दौड़ाई जा रही है। इससे क्षेत्र के लोगों को सफर करने के लिए खराब सड़क से होकर कोरबा स्टेशन पहुंचना पड़ रहा है। दिन में तो किसी तरह लोग पहुंच जाते हैं, लेकिन रात के समय सड़क मार्ग से आवागमन करना क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है। माकपा लगातार बंद ट्रेनों को शुरू करने की मांग कर रहा है, लेकिन रेलवे प्रशासन का ध्यान नहीं दे रहा है।

Spread the word