April 25, 2025

नकटीखार, भैसमा, करतला में कोयला डिपो का संचालन किसके संरक्षण में

कोरबा 27 सितम्बर। सिटी कोतवाली की पुलिस चौकी रामपुर फोन के नकटीखार, उरगा थाना के भैसमा और करतला थाना के करतला में अवैध कोयला डिपो के संचालन की खबर है।

ये तीनों अवैध कोल्टा डियो एक ही व्यक्ति के बताये जा रहे हैं। इन तीनों कोयला डिपो को किसका संरक्षण प्राप्त है, यह तो नहीं पता, लेकिन बिना किसी संरक्षण के इनका संचालन नहीं हो सकता इसमें कोई दो राय नहीं।

Spread the word