July 4, 2024

कार्यक्रमों में शासन के आदेशों का पालन करें डीजे संचालक: एसोसियेशन

कोरबा 29 सितम्बर। डिस्ट्रिक्ट साउंड एसोसियेशन ने समस्त डीजे संचालकों से कहा कि वे दुर्गा पूजा एवं गरबा कार्यक्रमों में शासन के आदेशों का पालन करें। एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने बताया कि गत दिनों कलेक्टर कार्यालय में डीजे संचालकों एवं एसोसियेशन की बैठक बुलायी गई थी, जिसमें बताया गया कि शासन का आदेश है कि गरबा कार्यक्रमों में रात 10 बजे तक ही डीजे व साउंड सिस्टम का उपयोग किया जाना है। लेकिन 11 बजे तक चलाया जा सकता है। इस दौरान पुलिस आती है तो उसे बंद करा सकती है।

समिति ने निवेदन किया कि कहीं इस प्रकार का मामला आता है तो प्रशासन सामान की जप्ति न करेंए जिस पर अधिकारियों ने सहयोग आश्वासन दिया। साउंड मानक क्षमता में चलायेंगे प्लस 6 डीबी इससे ज्यादा नहीं। विसर्जन में मोबाईल डीजे में चार टाप, चार बेस से ज्यादा नहीं लगाना है। इससे ज्यादा लगाने पर कार्रवाई की जाएगी। किसी शासकीय भवन, कार्यालय जैसे हॉस्पिटल, छात्रावास, वृद्धाश्रम जैसे स्थानों पर डीजे प्रतिमा विसर्जन के समय पार होता है तो इन स्थानों पर साउंड बिल्कुल कम करना है आगे बढऩे पर फिर बढ़ा सकते हैं। एसोसियेशन ने डीजे संचालकों से अपील की है कि वे शासन के गाइड लाईन का पालन करें और होने वाली परेशानी से बचें।

Spread the word