December 23, 2024

डायल 112 के कर्मचारियों ने मितानिन के सहयोग से कराया सुरक्षित प्रसव

जच्चा बच्चा दोनों को बेहतर उपचार हेतु नजदीकी उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा गया

कोरबा 30 सितम्बर। 29 सितंबर 2022 के समय 01.51 बजे मेडिकल इमरजेंसी से संबंधित इवेंट नंबर एमकेवी 04 डायल 112 को मिला तब बांगो कोबरा 01 के द्वारा तत्काल कॉलर से संपर्क कर मौका स्थल के लिए रवाना हुए मौका स्थल ग्राम चरधंवा पहुंचकर कॉलर से मिला कलर के द्वारा बताया गया कि एक महिला जिसका नाम ललिता खैरवार पति कृष्णा खैरवार उम्र 23 वर्ष को अत्यधिक प्रसव पीड़ा हो रही थी जो मितानिन ललिता खैरवार ने बताया कि महिला की स्थिति अत्यंत गंभीर बनी हुई है जिसे तत्काल उपचार की आवश्यकता है व 112 वाहन के कर्मचारियों आरक्षक 22 रजत कुमार व चालक नीरज पांडेय और परिवार के महिला परिजनों के मदद से डायल 112 वाहन में बैठाया जा रहा था डायल 112 वाहन में बैठे समय महिला को अत्यधिक प्रसव पीड़ा बढ़ जाने के कारण मितानिन के कहने पर घर पर ही कुछ देर रुक कर प्रसव कराने का निर्णय लिया गया तत्पश्चात उक्त महिला द्वारा एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया गया बाद ईआरबी टीम द्वारा जच्चा बच्चा दोनों को उचित उपचार हेतु उप स्वास्थ्य केंद्र मडई में ले जाकर भर्ती कराया गया।

Spread the word