December 23, 2024

सिरमिना में हाथियों ने उजाड़ा आशियाना, घोटमार जंगल में भी दस्तक

कोरबा 30 सितम्बर। जिले के कटघोरा वनमंडल के केंदई रेंज में सक्रिय 44 हाथियों के दल ने बीती रात सिरमिना में एक ग्रामीण के आशियाने को उजाड़ दिया जबकि एक दर्जन से अधिक किसानों की फसल रौंद दी। जिससे उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा है। वहीं कोरबा वनमंडल में भी 8 हाथियों की दस्तक हो गई है। हाटी क्षेत्र से अचानक पहुंचे हाथियों का दल बीती रात कुदमुरा तथा कोरबा रेंज के बताती गांव होते हुए तड़के करतला रेंज के घोटमार जंगल पहुंचे। दल ने यहां पहुंचने से पहले रास्ते में कई किसानों की फसल रौंद डाली है। हाथियों के घोटमार क्षेत्र में दस्तक देते ही करतला का वन अमला सतर्क हो गया है।

हाथियों की लगातार निगरानी करने के साथ ही नुकसानी का सर्वे भी शुरू कर दिया गया है। उधर कटघोरा वनमंडल के केंदई रेंज में घूम रहे 44 हाथी बीती रात सिरमिना पहुंच गए और यहां की बस्ती में प्रवेश कर एक ग्रामीण के कच्चे मकान को ढहा दिए तथा खेतों व बाड़ी में लगे धान व मक्का की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया। हाथियों का उत्पात पूरे रात भर चला। इस दौरान ग्रामीण रतजगा करते रहे जबकि वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी हाथियों को खदेडऩे में लगे रहे। सुबह होने पर हाथियों ने जंगल का रूख किया। बड़ी संख्या में हाथियों के विचरण से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वहीं वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक जिले की सीमा को पार कर कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ क्षेत्र में पहुंच सकते हैं इसलिए वहां के अमले को जानकारी दे दी गई है। साथ ही सीमा पर मौजूद गांव के लोगों को सतर्क भी कर दिया गया है।

Spread the word