December 23, 2024

मडवारानी पहाड़ मंदिर परिसर में हमर बेटी हमर मान कार्यक्रम आयोजित

कोरबा 1 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के आदेशानुसार निजात कार्यक्रम के तहत आज मडवारानी पहाड़ ऊपर मंदिर परिसर में उरगा थाना के द्वारा निजात एवं हमर बेटी हमर मान अभियान के तहत श्रद्धालुओं को इसकी जानकारी दी गई एवं विशेष सेल्फी जोन मंदिर परिसर पर बनाया गया है, जहाँ बड़ी संख्या में लोग सेल्फी ले रहे है एवम नीचे मंदिर से ऊपर मंदिर तक जगह -जगह पर निजात के पोस्टर एवम वाल पेंट कर दर्शनार्थियों को नारकोटिक्स ड्रग्स एवम अवैध नशे के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है।

Spread the word