November 21, 2024

गरबा रास भक्ति गीतों पर हो, सभी समितियों से आग्रह – बद्री अग्रवाल

कोरबा। नमो विचार मंच युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष बद्री अग्रवाल ने शहर के सभी दुर्गा पूजा समिति, गरबा डांडिया उत्सव समिति से आग्रह किया है कि गरबा रास सिर्फ भक्तिमय गीतों पर हो। युवा भाजपा नेता बद्री अग्रवाल ने कहा कि गरबा पांडाल में आयोजको द्वारा मातारानी की मूर्ती स्थापित की गई हैं, जहां पर प्रतिदिन गरबा रास हो रहा हैं। लेकिन हमें यह देखकर अत्यंत दुःख हो रहा है की नगर के अधिकतर गरबा पांडाल में फ़िल्मी गाने चलाकर गरबा नृत्य किया जा रहा है, जिसमे इंतहा हो गई इंतजार की, एक में और एक तू दोनो मिले इस तरह, चिकनी कमर पे तेरी मेरा दिल फिसल गया आदि जैसे अश्लील फ़िल्मी गाने चल रहे हैं जो की काफी निंदनीय हैं।

हम हिन्दू समाज नवरात्रि महोत्सव में क्या जताना चाह रहे है, जबकि नवरात्रि पर्व माँ की भक्ति आराधना और उपासना का पर्व हैं। लेकिन हमारा युवा वर्ग दिशा से भटककर किस ओर जा रहा है ये हम सभी को सोचने का विषय है। हम किसी भी गरबा आयोजन समिति या गरबा प्रेमियों का गरबा खेलने या आयोजन करने का विरोध नही कर रहे हैं बल्कि हम हिन्दू समाज को ये बताना चाहते हैं की हमारी भावी पीढ़ी किस तरफ जा रही है।

गरबा में भक्ति भाव के कई गीत है उस पर हम आनन्द ले सकते है,लेकिन हम क्या कर रहे हैं माता जी की मूर्ति के सामने फुलहड़ बाजी कर रहे, जो की काफी शर्मनाक और निंदनीय हैं। क्या हमे ऐसा नही लगता की हम लोग हमारे ही धर्म का मजाक उढ़ा रहे है ?

आपसे विनम्र अनुरोध हैं की आप कृपया अपने युवा पीढ़ी को ये शिक्षा दे की वे हमारी संस्कृति सभ्यता को बढ़ावा देने का काम करे अन्यथा हमारी संस्कृति खत्म होने में समय नही लगेगा। हम सब मिलकर इस तरह की धर्म विरोधी संस्कृति के खिलाफ आवाज उठाये और हिन्दू संस्कृति को बढ़ावा देने में सहयोग करे। अगर हमारी संस्कृति नही बचेगी तो हम कहा से बचेंगे। जरा सोचिये की फैशन के चक्कर में कही हम हमारे धर्म का अपमान तो नही कर रहे।

Spread the word