December 23, 2024

कोरबा 1 अक्टूबर। करतला ब्लॉक के कराईनारा में संचालित गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल के नए भवन में छात्रों की पढ़ाई शुरू हो गई है। लेकिन स्कूल पहुंच मार्ग की कच्ची सडक़ से ही छात्रों को आवाजाही करनी पड़ रही है। बारिश के मौसम में सबसे अधिक परेशानी छात्रों को झेलनी पड़ रही है क्योंकि 750 मीटर का मार्ग कीचड़ से सना हुआ है। पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।

शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शिवराम पटेल ने जनचौपाल में कलेक्टर को ज्ञापन देकर स्कूल पहुंच मार्ग के जर्जर हालत में होने से छात्रों को हो रही परेशानी के मद्देनजर सडक़ का सुधार कार्य कराकर राहत देने की मांग की है। उन्होंने बताया है कि पीडब्ल्यूडी ने निरीक्षण उपरांत इस्टीमेट बना लिया है। स्कूल पहुंच मार्ग पर पडऩे वाले मोहल्ले के झूल रहे बिजली तार को भी व्यवस्थित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बिजली तार के झूलने से भविष्य में किसी दुर्घटना की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है।

Spread the word