December 23, 2024

कुसमुंडा खदान में हुआ हादसा: मिट्टी अनलोड करते समय ट्रक खाई में फिसली, ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान

कोरबा 3 अक्टूबर। कोरबा जिले के कुसमुंडा खदान में एक बार फिर हादसों का सिलसिला शुरू हो चुका है बीते दिन एक ओर जहां 26 सितम्बर को ट्रक की चपेट में आने से एसईसीएल कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया था। वहीं 03 अक्टूबर दोपहर लगभग 12.00 बजे कुसमुंडा खदान में नियोजित ठेका कंपनी की मिट्टी लोड ट्रक गोदावरी बेस पर मिट्टी अनुरोध करते हुए नीचे जा गिरी।

इस हादसे में चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। वही ट्रक धीरे-धीरे कर नीचे जा गिरा। गनीमत यह रही कि ट्रक कुछ दूरी पर जाकर फस गया अन्यथा थोड़ी सी और ट्रक नीचे जाती तो वह लगभग 100 फीट नीचे खाई में चली जाती। मिट्टी लोड से लेकर मिट्टी अनलोड के लिए भी चालक परिचालक के अलावा हर कार्य के लिए एक अलग अधिकारी नियुक्त होता है, जिनकी देखरेख में यह सारे कार्य होते हैं। यहां पर ट्रक अत्यधिक पीछे करने की वजह से घटना घटित हुई है और किसी तरह से चालक ने कूदकर अपनी जान बचा ली।

Spread the word