बारिश की वजह से कमजोर दीवार ढही, एक ही परिवार के तीन बच्चों की मलबे में दबने से मौत
कोरबा 4 अक्टूबर। तेज वर्षा के दौरान एक मकान की दीवार भरभरा कर गिर गई। नजदीक में ही खेल रहे चार बच्चे में तीन मलबे में दब गए और उनकी मौत हो गई। सुबह से ही तेज बारिश होने की वजह से कच्चे मकान की दीवार कमजोर हो गई थी। इस घटना में कालकलवित हुए तीनों बच्चे सगे भाई थे। घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था।
जानकारी के अनुसार पाली थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम राहा-सपलवा निवासी बसंत यादव के घर यह घटना सोमवार को दोपहर करीब तीन बजे हुई। बताया जा रहा है कि घर का एक दीवार में दरार आ गई थी। लगातार हो रही बारिश की वजह से दीवार पूरी तरह ध्वस्त हो गया। उस वक्त बसंत के चार बच्चे खेल रहे थे, उनमें तीन रूपेश यादव आठ साल, रितेश यादव छह साल व रूकेश यादव चार साल मलबे में दब गए। सबसे बड़ा बेटा मलबे की चपेट में आने से बच गया। घटना के वक्त बसंत यादव व उसकी पत्नी दोनों गांव में ही किसी अन्य स्थान पर थे। बड़ा बेटा भाग कर वहां पहुंचा और इस घटना की सूचना उन्हें दी। मौके पर स्वजन व ग्रामीण पहुंचे और मलबा हटा कर किसी तरह बच्चो को बाहर निकाले। तब तक दो बच्चों की मौत हो चुकी थी। एक की सांसे चल रही थी, उसे पानी पिलाने का प्रयास किया गया, पर अंतत: उसने भी दम तोड़ दिया। एक साथ एक ही परिवार के तीन बच्चे के मौत से यादव दंपति पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। साथ ही गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है। घटना की सूचना मिलने पर चैतमा पुलिस सहायता केंद्र से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजी। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद मंगलवार को शव अंतिम संस्कार के लिए स्वजनों को सौंपा गया। पाली थाना प्रभारी राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि पीडि़त परिवार को प्रशासन की ओर से मुआवजा प्रदान किया जाएगा। घटनास्थल ग्राम रावा जिला मुख्यालय से करीब 85 किलोमीटर दूर है। जिले के अंतिम छोर में स्थित इस पहुंचविहीन गांव में नेटवर्क की सुविधा भी नही है। यही वजह है कि पुलिस को सूचना देने में विलंब हुआ। लगातार बारिश होने की वजह से कच्चे मकानों के ढह जाने का खतरा बना रहता है। इस तरह की घटना पहले भी हो चुकी है।