December 23, 2024

कटघोरा पुलिस की कार्रवाई, बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार

कोरबा 4 अक्टूबर। पीडि़ता द्वारा थाना आकर प्रथम सूचना दर्ज कराया कि दिनांक 25 सितंबर 22 को रात में आरोपी जावेद अली एवं उसका साथी पीडिता के घर में जबरदस्ती दरवाजा को धक्का देकर अंदर प्रवेश कर पीडि़ता के साथ बलात्कार किये हैं, तथा हाथ मुक्का डंडा से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दिये है कि रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया था।

विवेचना के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आरोपीयों के पता तलाश करते हुए आरोपी जावेद अली के मिलने पर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी के द्वारा अपराध करना क़बूल करने से व आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Spread the word