July 4, 2024

80 में से 46 पंचायत कर्मी बने वरिष्ठ पंचायत सचिव

कोरबा 5 अक्टूबर। 15 साल का कार्य अवधि पूरा करने पर जिले के 46 पंचायत कर्मियों को वरिष्ठ पंचायत सचिव पद पर पदोन्नति देकर राज्य शासन ने दशहरा पर्व का गिफ्ट दिया है। जिला पंचायत सीईओ नूतन कुमार कंवर ने आदेश जारी कर दिया है। प्रमोशन पाने वाले पंचायत सचिवों को बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा।

जिले में 80 पंचायत सचिव ऐसे हैं जो 15 साल की सेवा पूरी कर चुके हैं, लेकिन 34 सचिवों खिलाफ जांच चल रही है। उनकी गोपनीय रिपोर्ट नहीं आई है। यहां बताना होगा कि ग्राम पंचायत के उन सचिवों की सूची तैयार किया था, जो बेहतर ढंग से ग्राम पंचायत के विकास कार्यों से लेकर राज्य सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन कर रहे हैं। इसे लेकर कमेटी बनाई गई थी। इसकी रिपोर्ट के आधार पर जिला पंचायत सीईओ ने 46 सचिवों को वरिष्ठ पंचायत सचिव पद पर पदोन्नति दी है।

जिन सचिवों को धमकी दी है, उनमें इतवार सिंह, राजकुमार किस्पोट्टा, दिलेश्वर प्रसाद, गणपत सिंह, पवन कुमार राठिया, रामप्रसाद यादव, श्याम सारथी, रामायण सिंह कंवर, शिवरतन सिंह, बनवारी लाल राठिया, चैनू राम, सूरज सिंह, जयलाल राठिया, जागेश्वर, शरीफ मेमन, ललिता सिंह, धरमलाल भारद्वाज, धरमराज मरकाम, भूषण सिंह कंवर, शाखा राम, राजेंद्र प्रसाद धनीराम, होरी सिंह, सूरज बंजारे, शिवराम, उदय सिंह, गिरवर प्रसाद यादव, कुशाल सिंह उईके, मनहरण दीवान, बहादुर सिंह, सुरेश कुमार शामिल हैं।

Spread the word