December 23, 2024

डीएमएफ में भ्रष्टाचार: अधिकारी को निलंबित कर कार्यकाल की जांच की मांग: ननकीराम कंवर


कोरबा 6 अक्टूबर। कोरबा जिले की राशि में गड़बडिय़ों को लेकर फिर से चर्चा में आ गया है। जिले के रामपुर क्षेत्र के विधायक और पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने डीएमएफ में चल रहे भ्रष्टाचार को लेकर परियोजना अधिकारी, जिला खनिज न्यास, भरोसा राम ठाकुर को निलंबित कर उनको पद से हटाने एवं उनके कार्यकाल की जांच की मांग की है।

ननकीराम कंवर ने लिखा है कि परियोजना अधिकारी भरोसा राम ठाकुर के द्वारा जनपद पंचायतों से प्राक्कलन मंगाने के लिए व्हाट्सएप के माध्यम से चुनिंदा कार्यों का नाम भेज कर प्राक्कलन मंगाया जाता है, जबकि नियमत: विभागीय तौर पर पत्र भेजा जाना चाहिए। ठाकुर का ये तरीका पूर्ण रूप से गलत है। वहीं जो कार्य शासी परिषद में अनुमोदित भी नहीं हुए हैं, उन कार्यों को व्यक्तिगत स्वार्थ के कारण इनके द्वारा स्वीकृति प्रदान की जाती है। ननकी राम कंवर ने सबसे बड़ा आरोप यह लगाया है कि परियोजना अधिकारी द्वारा विधायक-सांसदों के द्वारा दिए गए प्रस्ताव को नजरअंदाज किया जाता है एवं उन कार्यों को स्वीकृत करने में भी कमीशनखोरी की जाती है। एक आरोप यह भी है कि शासी परिषद में जो कार्य अनुमोदित होते हैं, उसकी कॉपी विधायकों को उपलब्ध नहीं कराई जाती और अंदर ह अंदर कमीशन खोरी की आड़ में मनचाहे कार्यों को प्राथमिकता देकर स्वीकृति दिया जाता है, इन कार्यों की भी कॉपी विधायक को उपलब्ध नहीं कराया।

Spread the word