ठेका मजदूरों की छंटनी पर रोक लगाए प्रबंधन: फेडरेशन
कोरबा 6 अक्टूबर। डीएसपीएम बिजली प्लांट में छत्तीसगढ़ विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन.1 के पदाधिकारियों की स्थानीय प्रबंधन के साथ बैठक हुई। इसमें श्रमिकों के हितों के लिए बने श्रम कानूनों का संयंत्र में पालन नहीं होने से श्रमिकों में बढ़ते आक्रोश को दूर करने और श्रम कानूनों का कड़ाई से पालन करने की मांग संघ के महासचिव आरसी चेट्टी ने रखी। इसमें न्यूनतम वेतन, हाजिरी कार्ड, वेतन पर्ची, बोनस के लिए आवाज उठाने पर ठेका मजदूरों को धमकी और छंटनी जैसी कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की गई। इस पर कार्यपालक निदेशक एसके बंजारा ने संघ को आश्वस्त किया कि किसी भी श्रमिक की बिना उचित कारण के छंटनी नहीं होगी।
इसके लिए अधिकारियों व ठेकेदारों को सख्त हिदायत देने की बात कही। कार्य से निकाले गए श्रमिकों को फिर से कार्य पर रखने संबंधित ठेकेदारों को निर्देशित किया। बैठक में कार्यपालक निदेशक एसके बंजारा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता अंजना कुजूर, राजेश्वरी रावत, चंचल पैकरा, अधीक्षण अभियंता संचालन आशीष ब्रह्मभट्ट, अधीक्षण अभियंता सीएचपी सत्येंद्र सिंह, अधीक्षण अभियंता सुरक्षा, आरपी टंडन, कार्यपालन अभियंता सिविल एमके वर्मा, वरिष्ठ कल्याण अधिकारी अजीत तिर्की, जोनल सचिव सरोज राठौर, क्षेत्रीय सचिव विजय पटनायक, शाखा अध्यक्ष पवन दास, सचिव घनश्याम साहू, कार्यकारी अध्यक्ष सुशांत कटकवार, उपाध्यक्ष होमन देशमुख व दर्शन रजक, विधिक सलाहकार केके साहू, ठेकेदार व अन्य उपस्थित रहे।