December 23, 2024

दुर्घटना में घायल व जहर सेवन से उपचाररत दो वृद्धों की मौत

कोरबा 6 अक्टूबर। जिला अस्पताल में जहर सेवन से उपचाररत वृद्ध की तथा दुर्घटना में घायल वृद्ध की मौत हो जाने पर अस्पताल चोकी पुलिस ने मर्ग कायम कर आज सुबह दोनों के शवों को पंचनामा कार्रवाई के उपरांत पीएम के लिए चीरघर भिजवा दिया।

जानकारी के अनुसार बीपी एवं शुगर बीमारी से बालकोनगर थानांतर्गत डुग्गूपारा निवासी कन्हैया दास उम्र 77 पिता ननकी दास शुगर एवं बीपी की बीमारी से परेशान था। रोग ठीक नहीं होने के कारण उसने विगत 18 सितंबर को जहर सेवन कर लिया था। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया थ। यहां उसकी गत रात्रि मौत हो गई। वहीं दर्री में मवेशी से टकराकर बाइक से गिरे ग्राम नेवसा पुलिस चौकी हरदीबााजार हाल पता श्यामनगर लाटा थाना दर्री निवासी विदु राम यादव उम्र 60 वर्ष पिता खेदूराम यादव विगत 1 अक्टूबर को भवानी मंदिर के सामने मवेशी से टकराकर बाइक से गिर गया था। लावारिस हालत में वहां लहूलुहान पड़े होने पर उसे 108 डायल टीम ने जिला अस्पताल दाखिल कराया था। बाद में उसके परिजनों को भी जानकारी हुई। गत रात्रि विदु राम की मौत होने पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है।

Spread the word