नशा एवं अपराध से मुक्ति के निजात अभियान में सभी बनें सहभागी : अनुज शर्मा
कोरबा 6 अक्टूबर। नशा से दूर रहें निजात अभियान से जुड़ें अपराध से भी इस वजह से निजात मिलेगी इसलिए कोरबा पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निजात अभियान में आप सभी मन सहभागी बनें। जिससे आगे चलकर फायदा ही फायदा मिलता रहेगा।
उक्त आशय का उद्गार छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सुपर स्टार एवं पद्मश्री पुरस्कार विजेता अनुज शर्मा ने गत रात्रि छुरी नगर पंचायत के दशहरा मैदान में 20 हजार से ज्यादा की संख्या में उपस्थित श्रोताओं को अपना भजन व गायन कार्यक्रम शुरू करने से पहले अपील के माध्यम से व्यक्त किया। हजारों की भीड़ के समक्ष उन्होंने यह भी संकल्प दिलाया कि एक बार निजात अभियान को अपना लें और नशा से दूर रहने के लिए संकल्प लें तो आप सभी लोग सपरिवार के साथ सुखी भी रहेंगे और इस अभियान से फायदा ही फायदा मिलता रहेगा। जिसके बाद कार्यक्रम में उन्होंने भजन एवं अपने सुमधुर गीतों से दशहरा उत्सव समिति छुरीकला द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अपनी टीम के साथ प्रस्तुति दिया। काफी भीड़ होने के बावजूद भी कटघोरा पुलिस द्वारा की गई चौकस व्यवस्था तथा श्रोताओं द्वारा स्वतरूस्फूर्त दिया गया शांति का संदेश भी रहा। कार्यक्रम में छुरी राजा के अलावा वहां के नगर पंचायत के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर छुरी में पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था बनाने की जा रही कार्यवाही पर कटघोरा एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी एवं टीआई अश्वनी राठौर बराबर पैनी निगाह रखते हुए मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे। इसी कार्यक्रम के दौरान पद्मश्री अनुज शर्मा ने कटघोरा टीआई अश्वनी राठौर के साथ संक्षिप्त चर्चा करते हुए उनके द्वारा अल्प समय में कटघोरा नगर क्षेत्र में किये गए कार्यों व निजात अभियान के सफल संचालन किये जाने पर उन्हें बधाई भी दिया।