December 23, 2024

धूमधाम से मनेगा ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार

कोरबा 6 अक्टूबर। जश्ने ईद मिलादुन्नबी कोरबा जिले में हर साल की तरह इस साल भी बड़े ही धूम धाम से मनाया जाएगा । सुन्नी मुस्लिम जमात के सदर हाजी अखलाक खान अशरफी ने बताया कि इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार तीसरे महीने यानी रबी.उल. अव्वल की 12 तारीख को पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था। इस दिन को ईद मिलादुन्नबी के नाम से जाना जाता है ।

इस बार ईद मिलादुन्नबी 9 अक्टूबर रविवार के दिन मनाया जायेगा । कोरबा जिले में जुलूस ए मोहम्मदी सुबह 9रू30 बजे नूरी मस्जिद बुधवारी से निकाली जााायेईगग जुलूस पुरानी बस्ती मदीना मस्जिद तक जाएगी । हाजी अखलाक ने लोगो से अपील की है सभी अपनी दुकाने बंद करके जुलूस, मोहम्मदी में आये। जामा मस्जिद कोरबा में मुये मुबारक की जियारत फजर से लेकर जोहर तक मर्दो को और जोहर से लेकर असर तक मस्तूरातो को जियारत करवाया जाएगा ।

Spread the word