December 23, 2024

माता मडवारानी की जयकारा से गूंजता रहा मडवारानी पहाड़

सुखदेव कैवर्त की रिपोर्ट

लाखों दर्शनार्थी सप्तमी पर पहुचे, अल सुबह से रात्रि भर मंदिर पर दर्शनार्थियों की लगी रही लंबी लाइन

कोरबा (बरपाली) 6 अक्टूबर। माँ मडवारानी पहाड़ ऊपर मंदिर के शारदीय क्वांर नवरात्रि पर्व का सप्तमी दिवस था। माँ मडवारानी की आज लाखों दर्शनार्थियों की भीड़ ने दर्शन एवं मत्था टेका पूरा मडवारानी पहाड़ मां मडवारानी की जयकारा शेरावाली से गूंजता रहा। सुबह से देर रात्रि तक लोगों की आने जाने की भीड़ रही। माँ मडवारानी पहाड़ ऊपर में पंचमी सप्तमी एवं अष्टमी पूजा बैगा पद्धति से अलग तरह से पूजा अर्चना की जाती है। सप्तमी तिथि का विशेष महत्व रहता इस दिवस माँ की अलौकिक शक्ति पूरे रात दिन रहती है। वही इस दिवस अर्द्ध रात्रि के पूर्व बिशेष भोग प्रसाद लगाया जाता है जिसको लेने सवार होकर स्वयं आती है। उसके बाद इस प्रसाद को पाने हजारों की संख्या में दर्शनार्थियों की उपस्थिति रहती हैं एवं रात्रि जागरण किया जाता है। वही परवाना प्रसाद लेने बड़ी संख्या में महिलाओं को उपस्थिति रहती है। समितियों एवं श्रद्धालुओं की ओर से उपस्थिति सभी लोगों के प्रसाद की व्यवस्था की जाती है एवं भंडार की भी व्यवस्था समितियों द्वारा की जाती है।

वही नवमी तिथि पर जंवारो कलशो का विसर्जन किया जाता है। सैकड़ों की संख्या में महिलाएं इन कलशो को हसदेव नदी झींका एवं सोन नदी कोरबा सड़क मार्ग मडवारानी के लिए सिर पर धारण कर उतारा जाता है, जिसको देखने आस पास के अलावा दूर दूर से लोगों की उपस्थिति रहती है एवं पूजा अर्चना किया जाता है। सप्तमी तिथि पर मडवारानी मंदिर कलमी पेड़ मुख्य मंदिर में डेढ किलोमीटर से अधिक चार लेयर पर दर्शनार्थियों की लंबी लाइन लगी हुई है। वही बड़े मंदिर में भी पूजा अर्चना के भारी भीड़ लगी हुई है।

माँ मडवारानी सेवा समिति झींका महोरा कलमी पेड़ मंदिर मे आठ अक्टूबर को कलश विसर्जन किया जावेगा। इस दिवस छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डा चरण दास महंत, सांसद ज्योत्सना महंत आकर कलश धारण करने वाले महिलाओं को समिति की ओर से साड़ी वितरण अपने हाथों से करेंगे। वही राजस्व मंत्री एवं कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल एवं कुछ विधायक एवं कई जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रहेगी।

समिति के संरक्षक मनहरण राठौर के अलावा पुजारी गोवर्धन सुरेन्द्र कंवर अध्यक्ष कुलदीप रेवा राम चंद्रवंशी सहस कौशिक बजरंग राठौर संतोष कंवर रामायण कंवर सुखदेव कैवर्त रघुनंदन कंवर कीर्तन बिंझवार संतोष देवांगन बबलू राठौर राजू बरेठ लक्ष्मीकांत राठौर शिव राठौर योगेश राठौर लक्ष्मण कंवर गोलू सोनी लक्ष्मी सोनी आदि सफल बनाने में लगे हैं, वही बडी़ मंदिर माँ मडवारानी सेवा जन कल्याण समिति द्वारा सात अक्टूबर को कलश विसर्जन सोन नदी पर किया जावेगा। जिसको सफल बनाने विनोद साहू संतोष सोनी आदि लगे हुए हैं। मडवारानी पहाड़ ऊपर मंदिर में चार हजार से अधिक ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किया गया है, जिसमें से एक हजार से अधिक ज्वारा कलश प्रज्ज्वलित किया गया है।

Spread the word