December 23, 2024
हर दिन

*शुक्रवार, अश्विन शुक्ल पक्ष, द्वादशी/त्रयोदशी, विक्रम संवत २०७९ तद्नुसार सात अक्टूबर सन दो हजार बाईस*

*देश में आज – कमल दुबे*

• केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल नई दिल्ली में देश के आउटबाउंड शिपमेंट में विकास दर को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए विभिन्न निर्यात प्रोत्साहन परिषदों से मिलेंगे।

• विदेश और संसदीय मामलों के केंद्रीय राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन न्यूयॉर्क में भारत-संयुक्त राष्ट्र विकास भागीदारी कोष की पांचवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे

• अमेरिका-भारत सामरिक स्वच्छ ऊर्जा भागीदारी (USISCEP), मंत्रिस्तरीय संवाद, वाशिंगटन डीसी में आयोजित किया जाएगा

• शिवसेना का एकनाथ शिंदे धड़ा महाराष्ट्र में अंधेरी पूर्व विधानसभा उपचुनाव से पहले पार्टी के ‘धनुष और तीर’ चुनाव चिह्न के लिए दावा पेश करने के लिए नई दिल्ली में चुनाव आयोग से मुलाकात करेगा।

• कर्नाटक राज्य भाजपा कार्यकारी समिति के सदस्य जिसमें मौजूदा सांसद, विधायक, राज्य पदाधिकारी, भाजपा के विभिन्न विंग के अध्यक्ष, सचिव, विभिन्न प्रकोष्ठों के आयोजक, जिला भाजपा अध्यक्ष और महासचिव शामिल हैं, की बेंगलुरु में बैठक होगी।

• राजस्थान सरकार जेईसीसी, जयपुर में दो दिवसीय ‘इन्वेस्ट राजस्थान समिट’ आयोजित करेगी

• वाराणसी जिला अदालत, मई में एक सर्वेक्षण के दौरान ज्ञानवापी मस्जिद के वजुखाना में पाए गए शिवलिंग जैसी संरचना की कार्बन डेटिंग की मांग करने वाले हिंदू वादी द्वारा दायर याचिका पर अपना आदेश सुनाएगी।

• शांति के नोबेल पुरस्कार 2022 की घोषणा की जाएगी

• हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल मैच, केरला ब्लास्टर्स बनाम ईस्ट बंगाल एफसी कोच्चि के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में.

देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729

Spread the word