November 7, 2024

शराब पीने के शौकीन युवक ने तनाव में आकर की खुदकुशी

कोरबा 7 अक्टूबर। शहर के डिपरापारा इलाके में एक युवक का शव फांसी के फंदे पर मिला है। शुरुआती जानकारी में पुलिस को यही पता चला है कि तनाववश उसने यह कदम उठाया। सूचना प्राप्त होने पर 174 सीआरपीसी के तहत मर्ग कायम किया गया है। आगे परिजनों के बयान देने के साथ कार्रवाई की जाएगी।

मानिकपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत डिपरापारा इलाके में रहने वाले 30 वर्षीय मनोज बंजारे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की जानकारी सुबह 8 बजे के आसपास हुई। उसे फंदे पर लटका पाया गया। मृतक विवाहित था और रोजी.मजदूरी के पेशे से जुड़ा हुआ था। मानिकपुर चौकी प्रभारी ललन पटेल ने बताया कि सुचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मुआयना किया। इस दौरान शुरुआती जानकारी मिली कि वह शराब पीने का शौकीन था और इस वजह से घर में आए दिन विवाद होते रहता था। इन कारणों से तनाव भी बना रहता था। हाल में ही उसके यहां रिश्तेदार आए हुए थे और वह बाहर गया हुआ था। लौटने के बाद उसने यह कदम उठाया। पुलिस का कहना है कि मामले को प्रथम दृष्टया खुदकुशी से जोड़कर देखा जा रहा है इसलिए मर्ग कायम करने के साथ जांच.पड़ताल की जा रही है। माहौल सामान्य होने पर मृतक के परिजनों से पूछताछ की जाएगी और उनके बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई तय होगी। फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आत्महत्या की रोकथाम के लिए जन जागरण कुछ दिन पहले ही वैश्विक स्तर पर आत्महत्या रोकथाम दिवस मनाने के साथ अभियान शुरू किया गया।

Spread the word