December 23, 2024

विकलांग युवक पेंशन के लिए जनपद के चक्कर लगाने को मजबूर


कोरबा 7 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ सरकार विकलांग पेंशन योजना राज्य में जो लोग अपना जीवन गरीबी रेखा से नीचे व्यतीत कर रहे है उनके लिए शुरू की गयी है। इसके अंतर्गत सरकार नागरिकों को 350 रुपये से लेकर 500 रुपये तक की पेंशन सहायता राशि उन्हें देती है। केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा इस योजना को चलाया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ पेंशन योजना के तहत सात योजनाओं को संचालित किया जाता है। आवेदक इस योजना का आवेदन ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम से कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है। आवेदन पत्र को अर्बन लोकल बॉडी व जनपद पंचायत के द्वारा सत्यापित किया जायेगा, यदि आपके फॉर्म में सभी जानकारी सही होंगी तो आपको योजना से मिलने वाली पेंशन राशि प्राप्त होने लगेगी। लेकिन इसके विपरीत कटघोरा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम ढेलवाडीह निवासी विकलांग युवक डर डर भटक रहा इस योजना का लाभ लेने के लिए। वजह है। विकास कुमार खुटे पिता मनहरण खुटे जोकि विकलांग व निसहाय होने के साथ शासन की विकलांग पेंशन योजना का लाभ लेने कटघोरा जनपद पंचायत में मई 2022 आवेदन तो किया लेकिन यहां के पदस्थ अधिकारी व बाबुओं द्वारा बिना कारण के भटकाया जा रहा है। विकास द्वारा कार्यालय में जाकर जब जमा किये आवेदन के विषय में पूछा जाता है तो किसी प्रकार की कोई जानकारी नही दी जा रही है।

जब इस विषय को लेकर विकास खुटे द्वारा जिला कलेक्टर कार्यालय में आवेदन दिया गया लेकिन उसके बावजूद विकास को अभी तक इस योजना का लाभ नही मिल सका है। कलेक्टर के पास आवेदन देने के बात कटघोरा जनपद कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा अपनी नाराजगी दिखाते हुए विकास खुटे से अब कहने लगे है कि अब तुम्हारा काम नही करेंगे। विकास खुटे अब हताश होकर कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी के पास इसकी शिकायत की है।

Spread the word