December 27, 2024

निजात अभियान में 7 नशेडिय़ों को पुलिस ने पकड़ा

कोरबा 7 अक्टूबर। जिले में एसपी द्वारा चलाये जा रहे अभिनव प्रयोग बतौर निजात अभियान के तहत नशायुक्त पदार्थ बेचने एवं उसका इस्तेमाल करने वालों के तहत की गई कार्रवाई में रजगामार में विगत तीन दिनों के अंदर शराब पीकर नशा में हंगामा मचाने वाले सात युवकों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनका नशा 36 च ध्आबकारी अधिनियम की कार्रवाई कर उतार दिया है। जिससे की नशापान कर उधम मचाने वालों में हड़कंप मची हुई है।

जानकारी के अनुसार रजगामार चौकी क्षेत्रांतर्गत डूमरडीह निवासी अजय कुमार उर्फ विजय 31 तथा राजू कंवर उम्र 21 पिता बलदेव कंवर दशहरा त्यौहार के दौरान नशापान कर हंगामा मचा रहे थे। इसी तरह रजगामार चौकी क्षेत्रांतर्गत प्रेमनगर में सोनू प्रजापति उम्र 32 सुखऊराम प्रजापतिए कमलेश सिंह उम्र 37 पिता सोहन सिंह एवं विनोद प्रजापति उम्र 34 दशहरा त्यौहार के बाद रात्रि में नशापान कर रावण दहन स्थल पर आयोजित कार्यक्रमों में हंगामा मचा रहे थे। वहीं ढेलवाडीह थाना निवासी मनहरण चौहान उम्र 23 पिता रामविलास चौहान भी मेहमानी में प्रेमनगर पहुंच कर नशे में हंगामा कमलेश के साथ कर रहा था।

Spread the word