December 23, 2024

जहरपान व फांसी लगाकर दो लोगों ने की खुदकुशी

कोरबा 8 अक्टूबर। जिले में अलग-अलग घटनाओं में एक युवक ने जहरपान कर तो महिला ने फांसी लगाकर अपनी जान गंवा दी। पुलिस ने दोनों ही मामलों में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार जिले के पाली थाने के चैतमा पुलिस चौकी क्षेत्रांतर्गत पहाडग़ांव निवासी शांति बाई यादव उम्र 49 वर्ष पति कृष्णा यादव कल सुबह अपने घर में किसी बात पर विवाद होने के बाद गुमशुम होकर बैठ गई। यहां तक कि अपने बच्चों एवं पति से बिल्कुल बातचीत करना बंद कर दी। उसी दौरान रोजाना की तरह परिवार के सभी सदस्य अपने-अपने काम में लग गए। जब परिवार के लोग इधर.उधर हुए तो शांति बाई ने अपने मकान के म्यार में फांसी का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली। इस बात की जानकारी उसका पति दोपहर 12 बजे के लगभग लौटा तो हुई। जिसके बाद उसने पुलिस चौकी चैतमा पहुंचकर इसकी सूचना दी। चैतमा पुलिस ने सूचक की सूचना पर मर्ग क्रमांक 117/22 कायम कर मृतका के शव को पीएम के लिए पाली सीएचसी के चीरघर भिजवा दिया।

Spread the word