November 23, 2024

कोरबा 8 अक्टूबर। किराना दुकान के आड़ में कच्ची शराब की अवैध रुप से बिक्री करने के मामले में कटघोरा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से 120 लीटर महुआ शराब की जप्ती बनाई गई है। आरोपी के संबंध में पुलिस को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है। आरोपी के खिलाफ पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

महुआ शराब की अवैध रुप से बिक्री करने के मामले में कटघोरा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में अहम सफलता पाई है। छुरी के यादव मुहल्ला में रहने वाला राधेश्याम बिंढवार अपनी किराना दुकान में शराब को छिपाकर रखा था और चोरी छुपे उसकी बिक्री किया करता था। मुखबीर के माध्यम से पुलिस को जब इस बात की भनक लगी तो दशहरे की रात छापामार कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अपनी दुकान के भीतर स्टील के टब और और जेरीकेन में शराब को छुपाकर रखा था जिसके जप्त कर लिया है। जप्त शराब की मात्रा 120 लीटर है जिसकी कीमत करीब 12 हजार रुपए आंकी गई है। मामले में पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे जेल दाखिल कर दिया है।

Spread the word