December 23, 2024

मां मड़वारानी मुख्य मंदिर में जवारा का विसर्जन

कोरबा 9 अक्टूबर। मड़वारानी पहाड़ पर स्थित मां मड़वारानी के मुख्य मंदिर कलमी पेड़ में शारदीय नवरात्र का समापन हो गया। अंतिम दिन मंदिर से जवारा कलश विसर्जन यात्रा निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं सिर पर जवारा कलश लेकर शामिल हुईं। यह यात्रा मंदिर में पूजा पश्चात निकाली गई। जो हसदेव नदी झींका ग्राम तथा कोरबा चांपा मार्ग नीचे मड़वारानी सोन नदी तक 6 किलोमीटर निकाली गई। कलश विसर्जन देखने बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Spread the word