December 23, 2024

सेलून व्यवसायी ने घर में लगा ली फांसी

कोरबा 9 अक्टूबर। कुसमुंडा में युवा सेलून व्यवसायी ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। कुसमुंडा थाना अंतर्गत प्रेमनगर निवासी तरूण कुमार श्रीवास 25 बांकीमोंगरा क्षेत्र के पुरैना मोड़ पर सेलून दुकान का संचालन करता था। उसने शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब वह देर तक कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिजन को घटना की जानकारी हुई। परिजन के मुताबिक शुक्रवार की रात तरूण दुकान बंद करके घर आया था। तब वह सामान्य था। उसने भूख नहीं लगना बताया और पानी पीकर सोने की बात कहकर अपने कमरे में चला गया। सुबह जब वह कमरे से नहीं निकला तब वे कमरे मेें देखने गए तो वहां उसका शव म्यार में फंदे पर लटक रहा था।

Spread the word