December 23, 2024

राखड़ बांध से पाइप चुरा रहे चोर गार्ड देखकर ट्रैक्टर छोड़कर भागे

कोरबा 9 अक्टूबर। एचटीपीपी के लोतलोता राखड़ बांध में गुरुवार की रात बंद पड़े पाइप लाइन से पाइप चोरी करने ट्रैक्टर लेकर कबाड़ चोर गिरोह पहुंचा था। इस दौरान सुरक्षा गार्ड उस ओर पहुंचे तो गिरोह के सदस्य ट्रैक्टर छोड़कर भागे।

कटघोरा थाना अंतर्गत छुरी के समीप लोतलोता में एचटीपीपी का राखड़ बांध है। जहां पाइप लाइन के रखरखाव व सुरक्षा की जिम्मेदारी अमन इंटरप्राइजेस को दी गई है। ठेका कंपनी द्वारा पाइप लाइन की सुरक्षा के लिए गार्ड तैनात किए गए हैं। गुरुवार की रात करीब 9 बजे कंपनी के सुरक्षा गार्ड ने बंद पड़े पाइप लाइन के पास ट्रैक्टर समेत कुछ लोग को देखा। जो चैन सिलिंग बांधकर पाइप खींचकर बाहर निकालते हुए चोरी का प्रयास कर रहे थे। सुरक्षा गार्ड उसपर जाने लगे तो कबाड़ चोर वहां से दौड़ते हुए भाग निकले। मौके पर उन्होंने ट्रैक्टर छोड़ दिया। जिसमें सिलिंग वॉयर का एक हिस्सा बंधा हुआ था व दूसरा हिस्सा थोड़ी दूर में पड़ा था। एचटीपीपी के अधीक्षण अभियंता कमलेश कुमार ठाकुर ने कटघोरा थाना में रिपोर्ट लिखाई। पुलिस मामले में केस दर्ज कर जांच-पड़ताल में जुटी है।

Spread the word