July 4, 2024

तान और हसदेव से रेत की चोरी, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

कोरबा 9 अक्टूबर। जिले में 15 अक्टूबर तक रेत खनन और परिवहन पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने रोक लगाई है। इसके बाद भी कई क्षेत्रों में रेत चोरों की हरकतें जारी है। तान और हसदेव नदी चोरों के निशाने पर है। इससे मायनिंग विभाग और सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है। पोड़ी उपरोड़ा सब डिवीजन के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को इस बारे में युवक कांग्रेस के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष अंकित पाल ने ज्ञापन सौंपा।

अवैध गतिविधियों पर चिंता जताने के साथ इस पर रोक लगाने की मांग की गई। बताया गया कि रेत चोरी के काम में गुरसिया, पोड़ी उपरोड़ा और कटघोरा के कुछ लोग शामिल है। रात के अंधेरे में इनके द्वारा तान और हसदेव नदी के प्रतिबंधित रेत घाट से निकासी करने के साथ परिवहन कराया जा रहा है। प्रतिदिन सैकड़ों ट्रीप रेत की चोरी इस स्थान से की जा रही है। अंकित ने बताया कि इस अवैध काम से जहां नदी का इलाका प्रभावित हो रहा है वहीं रॉयल्टी की चोरी होने के साथ कुल मिलाकर सरकार को चपत लग रही है। एसडीएम से कहा गया कि यह मामला व्यापक हित से जुड़ा हुआ है इसलिए इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही की जानी चाहिए।

Spread the word