December 23, 2024

ससुरालियों की प्रताडऩा से नवविवाहिता का गर्भपात, आरोपी जेल दाखिल

कोरबा 10 अक्टूबर। बांकीमोंगरा में एक नवविवाहिता को दहेज के लिए प्रताडि़त करने व मारपीट कर गर्भपात कराने के मामले में पति, सास, ससुर समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायिक रिमांड में जेल दाखिल कर दिया।

जानकारी के अनुसार बांकीमोंगरा निवासी बीना यादव उम्र 22 की शादी बांकीमोंगरा निवासी राकेश यादव उम्र 26 के साथ विगत फरवरी माह में हुई थी। इस दौरान बीना यादव गर्भवती हो गई थी। मगर उसका पति एवं सास.ससुर दहेज में नगद रकम, टीवी, फ्रीज, बाइक व अन्य सामानों के लिए उसे लगातार शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त करते रहे। इसी प्रताडऩा के चलते पीडि़ता के अनुसार उसका गर्भपात हो गया था। वहीं आरोपीगण उसे मारपीट कर अपने घर से भगा दिए थे। इस मामले को लेकर आपसी पंचायत में भी कोई हल नहीं निकला। जिसके कारण पीडि़ता ने पुलिस से न्याय दिलाए जाने की गुहार पुलिस अधीक्षक के समक्ष उपस्थित होकर लगाई थी।

Spread the word