December 23, 2024

सपलवा पहाड़ में फांसी पर मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश

कोरबा 10 अक्टूबर। पाली थाने की चैतमा पुलिस चौकी क्षेत्रांतर्गत सपलवा जंगल पहाड़ में एक अज्ञात फांसी लटकी लाश मिलने की सूचना पर पुलिस की टीम चौकी से घटना स्थल के लिए रवाना हो गई। देर शाम तक पुलिस टीम के लौटने के बाद इस मामले में पर्याप्त जानकारी होने की बात चौकी प्रभारी द्वारा कही जा रही है।

जानकारी के अनुसार सपलवा थाना पाली निवासी एक व्यक्ति ने मोबाइल से पाली थाने की चैतमा चौकी के प्रभारी पुरुषोत्तम उइके को आज सुबह 10 बजे के लगभग सूचना दिया कि सपलवा जंगल पहाड़ी में अज्ञात व्यक्ति की फांसी लटकी हुई लाश दिख रही है। जिसके बाद चौकी प्रभारी श्री उइके ने घटना स्थल के लिए प्रधान आरक्षक प्रकाश रजक के नेतृत्व में एक टीम रवाना कर दिया। प्रधान आरक्षक श्री रजक ने इस संबंध में आवश्यक जानकारी चाहने पर बताया कि घटना स्थल पहुंचने का मार्ग काफी अव्यवस्थित है जिसके कारण वहां पहुंचने में काफी समय लग सकता है। वहीं चौकी प्रभारी श्री उइके ने बताया कि सपलवा से पुलिस टीम लौटने पर खुलासा किया जाएगा।

Spread the word