November 7, 2024

दुकान से महिला ने पार किया तेल का टीन


कोरबा 10 अक्टूबर। त्योहारी सीजन से पहले बाजारों में चहल.पहल बढ़ी है और भीड़भाड़ में बढ़ोत्तरी हुई है। इस दौरान अप्रत्याशित घटनाएं भी घटित हो रही है। इस दौरान इतवारी बाजार क्षेत्र में एक किराना दुकान से हजारों कीमत का खाद्य तेल पार कर दिया। सीसीटीवी खंगालने पर संचालक को इसकी जानकारी हुई। स्थानीय पुलिस को इस बारे में अवगत कराया जा रहा है।

इतवारी बाजार में मोहित बत्रा की किराना दुकान मोहित गुरुनानक ट्रेडर्स के नाम से संचालित है। रविवार को इलाके में साप्ताहिक बाजार था। इस कारण अन्य दिनों की अपेक्षा भीड़ ज्यादा थी। ग्राहकों को संभालने के बीच इस दुकान के बाहरी परिसर में रखा खाद्य तेल का एक टीन शाम के समय पार हो गया। कुछ देर के बाद संचालक को टीन गायब दिखा तो उसने संज्ञान लिया। मोहित ने बताया कि अपनी दुकान के सीसीटीवी का मॉनिटर खंगालने पर दिखाई दिया कि एक उम्रदराज महिला यहां पहुंची थी और उसने टीन का तेल अपने हाथ में लिया और चलती बनी। अगली कड़ी में हमने बगल की दुकान के सीसीटीवी को चेक किया तो उसमें नजर आया कि यहां से तेल का टीन ले जाने वाली महिला ने पास में पहले से मौजूद एक महिला को यह सौंप दिया और फिर दोनों वहां से आगे बढ़ गई। इससे जान पड़ता है कि वे दोनों यहां नियोजित तरीके से घटना को अंजाम दिया। इस मामले की सूचना पुलिस को दी जा रही है ताकि चोरी करने वालों का पता लग सके और त्योहारी सीजन में आसपास में इस प्रकार की घटनाओं पर रोकथाम लग सके।

Spread the word