December 23, 2024

लायंस क्लब ऑफ कोरबा ने नशामुक्ति एवं यातायात समारोह के साथ किया सेवा सप्ताह का समापन

कोरबा 10 अक्टूबर। लायंस क्लब ऑफ कोरबा द्वारा सेवा सप्ताह के अंतर्गत लायंस इंग्लिश स्कूल टी. पी. नगर परिसर में नशामुक्ति एवं यातायात समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्री अभिषेक वर्मा जी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, विशिष्ट अतिथि श्री एस.एस. परिहार नगर पुलिस अधीक्षक जी एवं एम.जे.एफ. लायन जयप्रकाश अग्रवाल निवृत्तमान मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन, लायन नंदकिशोर अग्रवाल रीजन चेयरमेन रीजन 4, लायन कामायनी दुबे जोन चेयरपर्सन जोन 10 उपस्थित रहें, सभी को पुष्पगुच्छ व मोमेंटो भेेंटकर सम्मानित किया गया, एवं अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष लायन राजकुमार अग्रवाल (उत्सव) ने किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री अभिषेक वर्मा जी ने नशामुक्ति व यातायात से संबधित जानकारी से बच्चों को अवगत कराया व सभी को उसके नियमों का पूर्ण रुप से पालन करने के लिए कहा। इसी तरह विशिष्ट अतिथि श्री एस.एस. जी एवं एमजेएफ लायन जयप्रकाश अग्रवाल द्वारा बच्चों को नशामुक्ति व यातायात से संबंधित जानकारी प्रदान किया गया। लायन डॉ. सरफराज खान, लायन रविशंकर सिंह, लायन मधु पाण्डेय एवं लायन मीना सिंह कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्ट रहें, जिनके अथक प्रयास ने कार्यक्रम को सफल बनाया। जिनके उत्कृष्ट कार्य के लिए मोमेंटों भेंटकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन लायन संतोष खरे व आभार व्यक्त लायन मधु पाण्डे ने किया। एवं इस कार्यक्रम के साथ ही लायंस क्लब के सेवा सप्ताह कार्यक्रम का समापन हुआ।

2 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा सप्ताह कार्यक्रम में निम्न सेवाकार्य गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री प्रतिमा में माल्यार्पण, मरीजों को फल वितरण, मधुमेह शिविर, खिचड़ी वितरण, दंत परीक्षण शिविर, नशामुक्ति एवं यातायात पर संगोष्ठी परिचर्चा किए गए। कार्यक्रम में लायन आनंद प्रसाद जायसवाल, एमजेएफ लायन राजकुमार अग्रवाल (श्वेता), लायन शहनाज शेख, लायन भगवती अग्रवाल एवं सभी लायन साथियों ने मिलकर इस कार्यक्रम के साथ सेवा सप्ताह का समापन किया।

Spread the word