December 23, 2024

लायंस क्लब ऑफ कोरबा द्वारा सेवा सप्ताह के तहत दंत परीक्षण शिविर का आयोजन


कोरबा 10 अक्टूबर। लायंस क्लब ऑफ कोरबा द्वारा सेवा सप्ताह के अंतर्गत लायंस इंग्लिश स्कूल टी. पी. नगर परिसर में दंत परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 400 बच्चों सहित पूरे स्कूल स्टाफ ने अपना परीक्षण कराकर शिविर का लाभ उठाया। अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष लायन राजकुमार अग्रवाल (उत्सव) ने किया। लायन डॉ. सरफराज खान कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्ट रहें, जिनके अथक प्रयास ने कार्यक्रम को सफल बनाया। शिविर में सिटी डेन्टल हॉस्पिटल एण्ड इम्प्लांट सेंटर से डॉ. आफताब खान, डॉ. मेहनूका, डॉ. मीनू, डॉ. प्रिया, श्री प्रमोद बंजारे, श्री दिपेश महंत, श्री चेतन महंत, श्री उमा शंकर जी के द्वारा जांच की गई।

कार्यक्रम में एम.जे.एफ. लायन जयप्रकाश अग्रवाल, लायन आनंद प्रसाद जायसवाल, लायन कामायनी दुबे, लायन संतोष खरे, लायन नंदकिशोर अग्रवाल, एम.जे.एफ. लायन राजकुमार अग्रवाल (श्वेता), लायन मधु पाण्डेय, लायन शहनाज शेख, लायन मीना सिंह, लायन भगवती अग्रवाल एवं अन्य लायन सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित थे।

Spread the word