November 7, 2024

बेटा-बहू को दशहरा मेला देखने भेजकर महिला ने लगाई फांसी

कोरबा 11 अक्टूबर। पुत्र एवं बहू को दशहरा के उपलक्ष में रावण दहन कार्यक्रम तथा मेला देखने के लिए भेजकर घर में अकेली महिला ने मकान के डेहरी में अपनी साड़ी से फांसी लगाकर लटकी हुई थी। परिजनों के वापस लौटने पर जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी गई।

पाली थानांतर्गत पुलिस चौकी चैतमा के वन्य ग्राम सपलवा में फांसी लटकी लाश मिलने के मामले का विस्तृत खुलासा तब हुआ जब वहां मर्ग विवेचना में चौकी से पहुंचे प्रधान आरक्षक प्रकाश रजक ने शिनाख्त एवं जांच प्रक्रिया शुरू की। चूंकि उक्त घटना स्थल तक पुलिस को पहुंचने में काफी समय लग चुका था। इसलिए यह पूरा मामला पहेली बना हुआ था। प्रधान आरक्षक श्री रजक ने इस मामले के सूचक जयराम सिंह धनुहार उम्र 40पिता कृपाराम धनुहार को बुलवाया तो उसने बताया कि मृतका का नाम अकल्पना उम्र 52 पति मुनीलाल धनुहार है। उसकी एक बेटी प्रमिला तथा एक पुत्र विक्रम उसके साथ रहते थे। मृतका कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान रहती थी। हालांकि उसका इलाज भी उसके पुत्र एवं पुत्री द्वारा दवाओं एवं झाडफ़ूंक के माध्यम से कराया जा रहा था। इन दिनों वह कुछ सामान्य दिख रही थी मगर घटना दिनांक 9अक्टूबर को अपने पुत्र एवं बहू तथा पुत्री को दशहरा में रावण दहन कार्यक्रम तथा मेला देखने जाने के लिए उसने भेज दिया और इसी दौरान मकान के डेहरी में खुद पहनी हुई साड़ी से ही फांसी का फंदा बनाकर झूल गई थी। दशहरा मेला देखकर जब अकल्पना बाई का पुत्र विक्रम एवं पुत्री प्रमिला व बहू लौटे तो इस बात की जानकारी हुई। जिसके बाद ही सुबह पाली थाना पुलिस को इस घटना की जानकारी गांव के सरपंच के माध्यम से फोन पर दी गई थी। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर ली है।

Spread the word