December 23, 2024

रात्रि गश्त के दौरान दिया गया निजात जागरूकता संदेश

कोरबा 11 अक्टूबर। एसपी संतोष सिंह के द्वारा चलाए जा रहे निजात जागरूकता अभियान को कोरबा जिले के साथ ही साथ प्रदेश स्तर पर मिल रहे व्यापक समर्थन को देखते हुए जिले के सभी थानों एवं चौकियों की पुलिस के द्वारा युद्ध स्तर पर निजात जागरूकता संदेश दिया जा रहा है।

इसी कड़ी में गत रात्रि पैदल गश्त करते हुए निजात जागरूकता का संदेश रजगामार चौकी प्रभारी सुरेश जोगी एवं उनके हमराह स्टाफ द्वारा दिया गया। यहां तक कि कोरकोमा से एक ग्रामीण के आत्महत्या मामले की मर्ग विवेचना कर लौटने के बाद शाम से देर रात तक रजगामार पुलिस स्टाफ पैदल गश्त करते हुए चौक.चौराहों में उपस्थित लोगों को तथा कालोनियों एवं बस्तियों के चौपाल में उपस्थित लोगों को नशाए महिला एवं बाल अपराध के साथ ही साथ चोरीए लूट जैसे संगीन अपराधों से संबंधित विधिक नियमों की जानकारी देते हुए टोनही प्रताडऩा जैसे मामलों से सावधान रहने तथा सतर्कता बरतने के लिए जागरूक किया गया। यह क्रम देर रात तक चलता रहा।

Spread the word