December 23, 2024

कलेक्टर ने जिला अंकेक्षक के विरुद्ध प्राप्त शिकायत की जांच के लिए नियुक्त किया जांच अधिकारी

कोरबा 12 अक्टूबर 2022। कलेक्टर श्री संजीव झा ने कार्यालय उप संचालक पंचायत कोरबा में पदस्थ जिला अंकेक्षक श्री जे एस पैकरा के विरुद्ध पत्रकार श्री भुवनेश्वर महतो से प्राप्त शिकायत की जांच के लिए जांच अधिकारी नियुक्त कर दिया है। संयुक्त कलेक्टर श्री शिव बनर्जी को पत्रकार श्री महतो द्वारा प्राप्त शिकायत की पूरी जांच के लिए जांच अधिकारी बनाया गया है। कलेक्टर श्री झा ने जांच अधिकारी को उक्त शिकायत की जांच कर 15 दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।

वहीं जिला पंचायत कार्यालय में प्रभारी जिला अंकेक्षक के पद पर पदस्थ सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी श्री जगमंगल सिंह पैकरा को सेक्टर मुख्यालय तिवरता जनपद पंचायत पाली के लिए भार मुक्त कर दिया गया है। कलेक्टर श्री संजीव झा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए है। प्रशासनिक दृष्टिकोण से सुश्री जूली तिर्की प्रभारी उप संचालक पंचायत कोरबा को अपने कार्यों के साथ-साथ जिला अंकेक्षक पंचायत का भी प्रभार सौंपा गया है।

Spread the word