December 23, 2024

चोरी के पल्सर वाहन के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

कोरबा 12 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री संतोष सिंह के द्वारा जिले में सभी किस्म के अवैध कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है जिसके परिपालन में कोरबा जिला में लगातार अवैध गतिविधियों पर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में 12 अक्टूबर 22 को मानिकपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति अस्पताल कॉलोनी के पास काले रंग का पल्सर वाहन को बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं की इस मुखबीर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत अवगत कराया गया एवं वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश पर त्वरित कार्यवाही मानिकपुर पुलिस द्वारा किया गया। चौकी प्रभारी लालन पटेल के द्वारा विशेष टीम गठित कर प्रधान आरक्षक गोविंद सिंह राजपूत के हमराह में आरक्षक संजय रात्रे आलोक टोप्पो जयप्रकाश यादव को कार्यवाही के लिए भेजा गया था जिस पर टीम द्वारा मौका स्थान पर घेराबंदी कर पल्सर क्रमांक सीजी 11-एएक्स 4530 के चालक को रोककर पूछताछ किया गया जो उक्त गाड़ी को चांपा से चोरी करके बेचने के लिए लाना स्वीकार किया। पल्सर वाहन जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपी का कृत्य धारा 41-1,4 दंड प्रक्रिया संहिता 379 भादवि अपराध घटित करना पाए जाने से आरोपी को माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक अभिरक्षा हेतु भेजा गया है।

Spread the word