December 23, 2024

डाक जीवन मेले में इकहत्तर लाख रुपये से अधिक का हुआ व्यवसाय

कोरबा 12 अक्टूबर। बरपाली भारतीय डाक विभाग द्वारा उप डाक घर भैसमा में एक दिवसीय डाक जीवन मेले का आयोजन किया गया था जहाँ विभिन्न शाखा डाक घरों से इकहत्तर लाख दस हजार का एक दिन में ही व्यवसाय किया गया।

डाक अधीक्षक बिलासपुर संभाग एच आर साहू के मार्ग दर्शन एवं सहायक डाक अधीक्षक कोरबा उप संभाग जी आर देवांगन के निर्देशन पर उप डाक घर भैसमा के प्रांगण में उप डाक पाल भैसमा पवन पूलस्त की अध्यक्षता में डाक जीवन मेले का आयोजन किया गया जहाँ उप डाकघर भैसमा के अलावा बाराद्वार सारागांव मानिकपुर अंतर्गत उनतालीस शाखा डाकघरों के ग्रामीण डाक सेवक शाखा डाक पाल एवं सहायक शाखा डाकपाल ने उपस्थित होकर त्रिपन बीमा प्रस्तावो से इकहत्तर लाख दस हजार रुपये की ग्रामीण डाक जीवन का व्यवसाय एक दिन में ही किया गया इस अवसर पर सहायक उप डाकपाल राम स्वरूप विश्वकर्मा डाक मेल ओवसियर विक्रम कुमार एवं शाखा डाक पाल सहायक शाखा एवं डाक कर्मचारी उपस्थित रहे।

Spread the word