निजात अभियान: घर पहुंच गांजा पहुंचाने वाला आरोपी गिरफ्तार
कोरबा 14 अक्टूबर। रजगामार चौकी क्षेत्र में चोरी-चोरी चुपके-चुपके अवैध रूप से गांजा पीने वालों को पुडिय़ा के माध्यम से गांजा पहुंचाकर बिक्री करने वाले आरोपी को रजगामार पुलिस ने निजात अभियान के तहत पकड़ लिया। आरोपी के विरूद्ध पुलिस द्वारा नारकोटिक्स एक्ट की कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के अनुसार रजगामार चौकी क्षेत्रांतर्गत ग्राम ढेंगुरडीह निवासी इतवार सिंह अगरिया उम्र 40 पिता बुधराम सिंह रायगढ़ एवं ओडि़सा से गांजा लाकर वनांचल के गांव में घर पहुंचकर अवैध रूप से पुडिय़ा के माध्यम से गांजा बिक्री करता था। उसका यह काम इतना चोरी.चुपके गोपनीय रहता था कि पुलिस को भी भनक नहीं लग पा रहा था। इसी बीच कल मुखबिर ने रजगामार चौकी प्रभारी सुरेश जोगी को उपरोक्त आरोपी के संबंध में ठोस जानकारी दे दी। बताया जाता है कि चौकी प्रभारी श्री जोगी ने अपने हमराह प्रधान आरक्षक गुरुवार सिंह कंवर एवं अन्य स्टाफ को लेकर मुखबिर के बताए अनुसार योजना तैयार कर आरोपी को ढेंगुरडीह पहुंचकर उसे प्लास्टिक की झिल्ली में गांजा खपत के लिए ले जाने के समय बीच रास्ते में ही धर दबोचा। आरोपी को झिल्लियों में रखे गांजा को जब्त कर उसे 20बी नारकोटिक एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के विरूद्ध प्रकरण तैयार कर विचारण के लिए कोरबा न्यायालय प्रस्तुत किये जाने के तारतम्य में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा उससे क्षेत्र में अन्य गांजा विक्रेताओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है।